Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#CWC19 में भारत की पहली जीत, दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

Sports Desk: विश्वकप 2019 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने जीत के साथ विश्व कप में अपने सफ़र का आगाज किया है.

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा. दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 over में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाया था. लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 230रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया.

भारत की ओर से रोहित शर्मा 122 रन बनाकर नॉटआउट रहे. धोनी ने 34 और राहुल ने 26 रनों की पारी खेली.शिखर धवन 8 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए और विराट कोहली 34 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. के एल राहुल ने 26 रन के निजी स्कोर पर रबाडा को अपना विकेट दे दिया. राहुल और रोहित के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई. भारत के लिए युजवेंद्र ने 4, बुमराह-भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक विकेट मिला.

World Cup 2019 में कब किस देश से है भारत का मुकाबला, यहाँ क्लिक कर देखें

Exit mobile version