Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टेनिस को सोमदेव देववर्मन ने कहा अलविदा

नई दिल्ली: भारत के स्टार एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने रविवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। सोमदेव ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि 2017 की शुरूआत नए तरीके से पेशेवर टेनिस से संन्यास लेकर कर रहा हूं. सभी का इतने वर्षों तक मेरा समर्थन करने और इतना प्यार देने के लिये शुक्रिया.


वह वापसी करने के लिए चोट से उबर गए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से बिना किसी विशेष कारण के टेनिस से दूर रहे. ऐसी भी अटकलें हैं कि वह अब कोचिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं.

सोमदेव ने जब 2008 में टेनिस में पदार्पण किया था, तब से वह भारत के स्टार एकल खिलाड़ी थे. भारत की डेविस कप टीम के नियमित सदस्य सोमदेव 14 मुकाबलों में खेल चुके हैं और 2010 में भारत को विश्व ग्रुप में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी.

Exit mobile version