भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, 25 को रांची पहुंचेंगीं दोनों टीमें

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, 25 को रांची पहुंचेंगीं दोनों टीमें

रांची, 24 जनवरी (एजेंसी )। शहर के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) इंटरनेशनल स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। टिकटों की ऑफलाइन बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है। 25 और 26 जनवरी को भी जेएससीए स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर टिकटों की बिक्री होगी। काउंटर खुलते ही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ टिकट खरीदने के लिए उमड़ी।

जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम 25 जनवरी को एक बजे रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। खिलाड़ियों के लिए होटल रेडिशन ब्लू में रहने का इंतजाम किया गया है। खिलाड़ी इस दिन होटल में ही विश्राम करेंगे और 26 जनवरी को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने जेएससीए स्टेडियम जाएंगे। जेएससीए स्टेडियम में सारी जरूरी तैयारियां कर ली गई है। रंग-रोगन का काम हो चुका है। साफ-सफाई भी करवा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि जेएससीए स्टेडियम में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 12 फरवरी, 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच, दूसरा टी-20 मैच 07 अक्टूबर, 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, तीसरा टी-20 मैच 19 नवंबर, 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें