लखनऊ वनडे में भारत की हार, दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला में बनाई 1-0 की बढ़त

लखनऊ वनडे में भारत की हार, दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला में बनाई 1-0 की बढ़त

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 09 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ, जिस कारण निर्धारित ओवरों में कटौती की गई और मुकाबला 40-40 ओवरों का तय हुआ।

दक्षिण अफ्रीका के 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम इंडिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल का विकेट 6 ओवर में ही खो दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि दोनों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और आखिर में 12 ओवर में मात्र 43 रन जोड़कर दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। भारत की जीत की उम्मीद बनकर पिच पर उतरे श्रेयश अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इस दौरान अय्यर ने अपना पचासा भी पूरा किया लेकिन अर्धशतक के बाद वो जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद सैमसन ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन आखिर में 9 रन से टीम हार गई। सैमसन 86 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शार्दुल ने 33 रन की अहम पारी खेली। मेहमान टीम के लिए नगिदी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट हासिल किए। जबकि वेन पार्नेल, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवर चार विकेट खोकर 249 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 63 गेंद पर 75 रन और हेनरिक क्लासेन ने 65 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके, जबकि रवि विश्नोई और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें