Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारत की मेजबानी में ही होगा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन, फीफा ने हटाया निलंबन

ज्यूरिख: इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से तत्काल प्रभाव से निलंबन हटा लिया है। जिसके बाद फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में तय कार्यक्रम के अनुसार (11-30 अक्टूबर 2022 तक) ही होगा।

फीफा ने एक बयान में कहा, ” परिषद के ब्यूरो ने 25 अगस्त, 2022 को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया। इसके परिणामस्वरूप, 11-30 अक्टूबर तक फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 भारत में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।”

फीफा ने कहा, “एआईएफएफ के कामकाज को संचालित करने के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति की बर्खास्तगी और एआईएफएफ प्रशासन द्वारा संघ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने की पुष्टि होने के बाद इस बात का निर्णय हुआ है।कृपया ध्यान दें कि फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव आयोजित करने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।”

Exit mobile version