Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिला शतरंज संघ की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

Chhapra: जिला शतरंज संघ की एक बैठक होली किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने की. बैठक में शतरंज बाल महोत्सव 2017 का आय- व्यय-विवरण सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. शतरंज बाल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण आयोजन समिति को धन्यवाद दिया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी संघ द्वारा आयोजित होने वाले शतरंज प्रतियोगिताओं में दिव्यांग खिलाड़ियों से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. सत्र 2018 -19 के लिए सभी आयु वर्ग (अंडर 7,9,11,13,15,17,17बालक /बालिका) की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिससे चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिताओं में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सिर्फ निबंधित खिलाड़ी खेल पाएंगे.

बैठक में सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प,उपाध्यक्ष सुमन कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, धनंजय कुमार, कुमार शुभम, नितेश कुमार, सन्नी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, सौरव भारती, प्रकाश रंजन, राकेश श्रीवास्तव, अली अहमद, ध्रुव कुमार पांडे इत्यादि उपस्थित थे.

Exit mobile version