Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

EURO CUP: GOOGLE ने बनाया शानदार डूडल

नई दिल्ली: EURO CUP 2016 के आगाज़ पर सर्च इंजिन गूगल ने शानदार डूडल बनाया है. गूगल के होम पेज पर दिख रहे इस डूडल में टूनामेंट से जुड़ी सभी जानकारियों को बेहद ही खूबसूरती के साथ एक ग्राफिक्स में दिखाया गया है.

24 रंगबिरंगे गोले में सभी प्रतिभागी देशों के झंडे को दिखाया गया है. इन ग्राफिक्स में GOOGLE के L को एफ्फिल टॉवर के शेप में दिखाया गया है. जो यह बताता है कि इस टूनामेंट की शुरुआत फ्रांस में होगी.

टूनामेंट का पहला मैच फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जायेगा. एक महीने तक चलने वाला यह टूनामेंट 10 जुलाई को समाप्त होगा.

Exit mobile version