Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, 20 जून तक चलेगा

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशी बाजार स्थित मां साइंस इंस्टिट्यूट में तीन दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 18 जून से 20 जून तक आयोजित होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली के एक स्थापित प्रशिक्षक एवं फीडे आर्बिटर मिनहाज उल हक सारण के नौनिहालों को शतरंज के गुर सिखा रहे हैं.

उन्होंने गुर सिखाते हुए बताया कि शतरंज में अपने गेम के साथ-साथ विपक्षी की कमजोरियां पकड़ में भी आनी चाहिए क्योंकि विपक्ष की कमजोरियों से ही हम अपनी जीत का रास्ता निकाल पाते हैं. गेम के प्रारंभ में सतर्कता पूर्वक चाले चलनी चाहिए जो अंत में निर्णायक साबित होती है.

इस अवसर पर प्रशिक्षक एवं फीडे आर्बिटर मिनहाज उल हक को छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, सह सचिव सनी कुमार सिंह कई सदस्य उपस्थित थे.

Exit mobile version