Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बिहार राज्य स्तरीय U 18 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संत जोसेफ अकादमी, गरखा के किया गया.
प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला पटना एवं लखीसराय के बीच खेला गया, मैच के दौरान काफी संख्या मे खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही. पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह, सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, अभिषेक सिंह, सचिव पंकज कश्यप, चाँदनी प्रकाश उपस्थित रहें.
सभी अतिथियों को आयोजन अध्यक्ष डॉ देव कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक राम कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ कल्पना क्षेत्री द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुमार विजय ने राज्य सरकार से प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस खेल मैदान बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेडल लाओ नौकरी पाओ स्कीम के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है जो स्वागतयोग्य है. उन्होंने कबड्डी खेल एवं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शानदार आवासन, संतुलित भोजन एवं एक शानदार आयोजन कराने के लिए आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु निर्णायक की निर्णायक की भूमिका में जयशंकर चौधरी, सभापति बैठा, कौशलेंद्र, राकेश सिंह, सुशील सिंह, सूरज कुमार, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार, मृत्युंजय कुमार, रोहित, ऋषिकेश, शिवशंकर, अंजलि, नेहा, मुकुलेश, दीपक कुमार, ऋषभ कुमार, ज्योति कुमार, राहुल कुमार ने कार्य किया.
सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि सारण टीम रोमांचक मुकाबले में जहानाबाद से 02 अंकों से हारकर सेमीफाइनल के दौर से बाहर हुई, उन्होंने भविष्य में सारण कबड्डी के स्वर्णिम युग को वापस लाने का भरोसा दिलाया.
अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा कि कबड्डी गाँव का खेल है यही कारण है कि इस प्रतियोगिता को ग्रामीण क्षेत्र में कराया गया है.
आयोजन को सफल बनाने में सीनियर खिलाड़ी राजवीर सिंह, शिक्षक ऋषिकेश, अमन, सौरभ सिंह, दीपक, वीरेंद्र, धीरज, सुमित, आयुष, नितिन में अहम भूमिका रही. मंच संचालन भँवर किशोर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने किया.