Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय को खेल रत्न की सिफारिश

नई दिल्ली: इस साल का राजीव गांधी खेल रत्न जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय को दिए जाने की सिफारिश की गई है. इन दोनों ही एथलीटों ने रियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया. हालांकि इन्होंने कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन अपने प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया है. खेल रत्न देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है.

त्रिपुरा में जन्मीं 23 साल की जिम्नास्ट दीपा  14 अगस्त को महिलाओं के वाल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर रातों रात स्टार बन गईं. वह महज 0.150 अंक से कांस्य पदक से चूक गईं.

29 साल के राय 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. वह रियो में अपनी स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने वाले दो भारतीय निशानेबाजों में से एक थे, जिसमें से दूसरे अभिनव बिंद्रा थे. राय 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे और आठवें स्थान पर रहे थे लेकिन वह रियो में अपनी पसंदीदा स्पर्धा 50 मीटर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. जीतू ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.

इनके अलावा निशानेबाज अपूर्वी चंदेला, गुरप्रीत सिंह और पी एन प्रकाश के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है. अगर इनके लिए की गई सिफारिशें मंजूर हो जाती हैं तो इन्हें 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित करेंगे.

Exit mobile version