दीपिका सहरावत ने रचा इतिहास, किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली पांचवीं भारतीय बनीं

दीपिका सहरावत ने रचा इतिहास, किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली पांचवीं भारतीय बनीं

नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। बिहार के राजगीर में आठवीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में ड्रैग-फ्लिकिंग फॉरवर्ड दीपिका सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया

21 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहीं और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अपनी भूमिका सराहनीय ढंग से निभाते हुए 11 गोल किए। इसी के साथ वह अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली भारत की पांचवीं भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी बन गई हैं।

इस सूची में राजबीर कौर (16 गोल 1982 एशियन गेम्स ) पहले, सुरिंदर कौर (13 गोल 2007 एशिया कप) दूसरे, वंदना कटारिया (11 गोल 2015 हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 2), तीसरे और गुरजीत कौर (11 गोल 2019 एफआईएच सीरीज फाइनल) चौथे स्थान पर हैं।

दीपिका ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में चीन के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर पर सनसनीखेज स्ट्राइक के साथ टूर्नामेंट का अपना 11वां गोल दर्ज किया, जो निर्णायक साबित हुआ।

दीपिका महिला चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अग्रणी गोल-स्कोरर भी रहीं। दीपिका रांची में 2023 खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं और राजगीर में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था।

बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी पांच ग्रुप-स्टेज मैच जीते, जिसमें लीग चरण में चीन पर 3-0 की जीत भी शामिल है, और फिर सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर दो बार के फाइनलिस्ट चीन के खिलाफ शिखर मुकाबला तय किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें