राष्ट्रमंडल खेल : भारत ने पुरूष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में सिंगापुर को हराकर जीता स्वर्ण

राष्ट्रमंडल खेल : भारत ने पुरूष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में सिंगापुर को हराकर जीता स्वर्ण

बर्मिंघम: भारत ने पुरूष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इन खेलों में भारत का यह पांचवां स्वर्ण पदक है।

स्वर्ण पदक मुकाबले में भारत के लिए हरमीत देसाई और साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए युगल मुकाबले में सिंगापुर के योंग क्वेक और यू पैंग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से हराया।

हालांकि इसके बाद एकल वर्ग के पहले मुकाबले में सिंगापुर के जे यू क्लेरेंस च्यू ने शरत कमल को 11-7, 12-14, 11-3, 11-9 से हराकर सिंगापुर को 1-1 से बराबरी दिला दी।

दिन के दूसरे एकल मुकाबले में विश्व के 35वें नंबर के खिलाड़ी साथियान गणानाशेखरन का सामना विश्व के 17वें नंबर के खिलाड़ी सिंगापुर के यू एन कोएन पैंग से हुआ। साथियान ने यह मुकाबला 12-10, 7-11, 11-7, 11-4 से जीतकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।

दिन की तीसरे एकल मुकाबले में हरमीत देसाई का सामना ज़े यू क्लेरेंस च्यू से हुआ, जिन्होंने शरत कमल को हराया था। हरमीत ने शरत कमल की हार का बदला लेते हुए च्यू को 11-8, 11-5, 11-6 से हराकर भारत को 3-1 से बढ़त दिलाते हुए देश को राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया।

भारत ने अब तक इन खेलों में 12 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 5 स्वर्ण, 4 रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें