Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चैंपियंस ट्राफी: पाकिस्तान ने अफ्रीका को किया पस्त

बिर्मिंघम: भारत से मिली हार को भुलाकर पाकिस्तान ने  चैंपियंस ट्राफी में वापसी करते हुए बुधवार को एक अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को D/L नियम के तहत 19 रनों से हरा दिया.पाकिस्तान को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद ज़रूरी था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के 118 के स्कोर पर ही आधी से ज्यादा टीम वापस डग आउट लौट गयी. जिसमे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीवीलियर्स तो अपने एक दिवसीय क्रिकेट के करियर में पहली बार बिना खाता खोले ही आउट हुए.

इसके बाद मिलर और मोरिस ने पारी को संभाला और स्कोर बोर्ड को धीरे -धीरे आगे बढ़ाया. पाकिस्तान ने अंतिम के ओवेरों में घटक गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीका को पूरा 50 ओवेरों में 219 रनों पर रोक दिया.
220 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच खले रहे फकर जमान ने अजहर अली के साथ 40 रन जोड़े.

पाकिस्तान ने 27ओवरों में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे तब बारिश ने मैच में खलल डाला इसके बाद मैच दोबारा नही शुरू हो सका. जिसके बाद पाकिस्तान को D/Lनियम से 19 रनों से जीत हासिल हो गयी.

Exit mobile version