राजेंद्र स्टेडियम में क्रिकेट लीग मैच का हुआ शुभारंभ

राजेंद्र स्टेडियम में क्रिकेट लीग मैच का हुआ शुभारंभ

राजेंद्र स्टेडियम में क्रिकेट लीग मैच का हुआ शुभारंभ

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट संघ की सीनियर बालक वर्ग का ग्रुप का लीग मैच का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि शैलेंद्र सेंगर, भाजपा नेता विशिष्ट अतिथि अमितेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. शैलेंद्र सेंगर को सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने, वही अमितेश रंजन को सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के संयोजक राजन प्रसाद यादव ने, अरविंद कुमार सिंह इंटरनेशनल चेस आर्बिटर को सुरेश प्रसाद सिंह ने, निशांत सिंह, रंजन यादव, सुनील कुमार सिंह को सारण जिला क्रिकेट संघ नेे शॉल और बुके देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर पॉल इस्माईल, विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव उर्फ रवि राय, अमित सिंह, खालिद राजू, कैशर अनवर, दीपांशु सिंह अंपायर गुड्डू यादव रितिक यादव इत्यादि लोग मौजूद थे.

शनिवार का मैच बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा बनाम S.S.R सोनपुर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SSR सोनपुर ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए. जिसमें अंकित 36 अनूप 31 मयंक 27 वैभव 17 अंशुमन 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा के तरफ से उतम 3 परवीन 2 अभय 1 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा 22 ओवर में 120 रनों पर सिमट गईं.

जिसमें सुमित 25 परवीन सिंह 22 कुणाल 18 रोहित 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए SSR सोनपुर के तरफ से अर्णव 4, रोहित 3, अंशुमन 2, अंकित 1 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच अर्णव को दिया गया. SSR सोनपुर ने बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा को 22 रनों से हराया इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें