Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही: रवि सिंह

Madhaura: प्रखण्ड के भावलपुर पंचायत में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन मैच में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि खेल से आपसी मेलजोल बढ़ता है और समाज में भाईचारा का संदेश जाता है. मौजूद दौर में सरकार की उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को अवसर नही मिल पा रहा है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जरूरी है की उन्हें अवसर उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा खिलाड़ियों के साथ है. खिलाड़ियों के लिये उनके प्रयास से टेहटी में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है ताकि इस प्रकार के आयोजन में कोई परेशानी नही होगी.

वही मैच के आयोजक समाजसेवी रवि सिंह ने कहा कि आठ दिनों तक चलने वाला इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जो प्रतिभा दिखाई उससे यह सिद्ध हो गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है. भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रो की प्रतिभा में निखार हेतु इस प्रकार के आयोजन किया जाएगा. प्रमुख पति बीरेंद्र राय ने इस प्रकार के आयोजन के लिये आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त किया कि इस प्रकार के आयोजन से जो प्रतिभा खिलाड़ियों के साथ निकलेगी उससे जिला ही नही देश का नाम रौशन होगा.

इसके पूर्व खिलाड़ियों से अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त कर के टॉस किया गया. टॉस जीतकर भकुरा भिठ्ठी की टीम ने गरखा को बैटिंग के लिये आमंत्रित किया. निर्धारित 20 ओवर में गरखा की टीम ने 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए जबाब में उतरी भिठ्ठी की टीम दबाव में खेलती हुई निर्धारित 20 ओवर 8 विकट खोकर मात्र 203 रन बना पाई . इस प्रकार गरखा की टीम ने 2 विकेट 11 रन से सीरीज पर कब्जा कर लिया.

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर गरखा के सूरज कुमार को मैन ऑफ द सीरीज जबकि मैन ऑफ द मैच भिठ्ठी के सोनू कुमार को दिया गया.

इस अवसर पर अकरम सिद्दकी, साधुनरण सिंह,अभय सिंह, मुन्ना सिंह, जगरनाथ सिंह, शत्रुध्न सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version