Chhapra: T-20 छपरा प्रीमियर लीग के दूसरे दिन एकमा की टीम ने बनियापुर को 80 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. एकतरफा मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी और एकमा के गेंदबाज अजित कुमार की धारदार गेंदबाजी के आगे बनियापुर की टीम ने घुटने टेक दिए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एकमा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 187 रनों के विशाल लक्ष्य बनियापुर के सामने रखा. बनियापुर की टीम महज 107 रन पर ऑल आउट हो गयी. शानदार गेंदबाजी करने वाले अजित कुमार को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ नगर निगम की डिप्टी मेयर अमितंजली सोनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उक्त जानकारी संयोजक चंदन कुमार ने दी.






