Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रमंडल खेल: अबतक 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल भारत के नाम

New Delhi: 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों शानदार प्रदर्शन जारी है. 69 किलोग्राम महिला वर्ग में वेटलिफ्टर पूनम यादव ने गोल्ड मेडल जीता है. वही शूटर मनु भाकर ने भी 10 मीटर एयरपिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इसी इवेंट में हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने अब तक 6 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 6 गोल्ड मेडल के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर, Weightlifter पूनम यादव ने महिला 69 kg वर्ग में, Weightlifter वेंकट राहुल रंगाला ने पुरुष 85 kg वर्ग में, Weightlifter सतीश कुमार शिवालिंगम ने पुरुष 77 kg वर्ग में. Weightlifter संजीता चानू महिला 53 kg वर्ग में और Weightlifter मीराबाई चानू ने महिला 48 kg वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.

वही 10m women’s air pistol में Heena Sidhu ने और Weightlifter P Gururaja ने पुरुष 56 kg वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही Deepak Lather ने पुरुष 69 kg वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है.

Exit mobile version