Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

31वें ओलंपिक खेलों का रंगारंग समापन, 2 मेडल के साथ भारत को 67वां स्थान

रियो: 31वें ओलंपिक खेलों का रविवार को ब्राजील के रियो शहर में 17 दिन बाद रंगारंग समापन हुआ. क्लोजिंग सेरेमनी ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में हुई.

मेडल टैली में भारत एक कांस्य और एक रजत पदक के साथ 67वें स्थान पर रहा, जबकि सबसे अधि‍क 121 मेडल के साथ अमेरिका शीर्ष पर.

समापन कार्यक्रम की शुरुआत बेहतरीन रंग-बिरंगी रोशनी के बीच हुई. रियो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस बार रियो में 119 खिलाड़ियों का दल भेजा गया था, जिसमें भारत को सिर्फ 2 मेडल मिले. रियो में सिर्फ पीवी सिंधू (सिल्वर) और साक्षी मलिक (ब्रॉन्ज) ही मेडल जीत पाईं.

समापन के मौके पर भारत की तरफ से रेसलिंग में रजद पदक जीतने वाली साक्षी मलिक भारतीय ध्वज लेकर स्टेडियम में दाखिल हुईं.

Exit mobile version