Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

छपरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता शहर के गर्ल्स स्कूल सभागार में संपन्न हुआ. समापन सत्र के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सभी विजेता खिलाडियों को पारितोषिक वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और शतरंज से हमारे अंदर की बौद्धिक क्षमता का विकास संभव है.

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 जिले के 51 प्रतिभागी एवं 20 टीम मैनेजर शामिल हुए. खेल प्राधिकरण पटना द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए तीन ओरवीटर और तीस स्थानीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था.

समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, शतरंज एशोसिएशन के सचिव मनोज वर्मा संकल्प, यशपाल सिंह, कुमार शुभम, सुजीत कुमार, रंजीत प्रियदर्शी, सतीश चंद्र, गणेश राय, सूरज कुमार, अमित सौरभ, रिचा राज, किशोर कुणाल, दशई यादव समेत खिलाड़ी एवं खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Exit mobile version