Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

21-22 अप्रैल को आयोजित होगी अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाज़ार स्थित भागवत विद्यापीठ में दिनांक 21-22 (शनिवार-रविवार) को “छपरा जिला अंडर -15 शतरंज प्रतियोगिता,2018” आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2003 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे.

बालक एवं बालिकाओं के वर्ग अलग-अलग होंगें. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु उपेन्द्र कुमार सिन्हा को संयोजक, कुमार शुभम को मुख्य-निर्णायक एवं सौरव भारती, सनी कुमार सिंह, नितेश कुमार को निर्णायक बनाया गया है.

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम चार खिलाड़ी अर्थात कुल 8 खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन ने बताया कि भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. संघ के संयुक्त-सचिव यशपाल कु सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता दो दिवसीय होगी जिसका उदघाटन दिनांक 21 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण 22 अप्रैल को शाम 3 :00 बजे होगा.

Exit mobile version