Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शतरंज की बिसात पर वर्षा तथा प्रेम बने विजेता

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भागवत विद्यापीठ में आयोजित जिला सबजूनियर (अंडर 15) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्षा स्वराज ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग में खिताब पर प्रेम कुमार ने कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने शतरंज को व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक बताया.

विशिष्ट अतिथि डॉ अनील कुमार ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि शतरंज हमें मानसिक ऊर्जा देता है. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करना एक मिसाल की तरह है.

कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. इस अवसर पर शतरंज के लिये विशेष योगदान देने के लिये डॉ देव कुमार सिंह को सम्मान-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद सुशील कुमार वर्मा ने किया. मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं संयोजक उपेन्द्र कुमार सिन्हा के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

बालिका वर्ग
1. वर्षा स्वराज (भागवत विद्यापीठ )
2. तान्या (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
3. भूमि गिरी (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
4. श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ)
5. प्रियांशी (भागवत विद्यापीठ)
6. शिवानी वर्मा (भागवत विद्यापीठ)
7. हर्ष विद्या (भागवत विद्यापीठ)
8. सान्या (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल )
9. श्वेता राज (सेंट्रल पब्लिक स्कूल)
10. शिवानी (ब्रज किशोर किंडरगार्टन)

बालक वर्ग
1. प्रेम कुमार (डी डी पब्लिक स्कूल)
2. अश्विनी गिरी (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
3. आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)
4. सुमित कुमार (छपरा सेंट्रल स्कूल)
5. शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)
6. कुमार आयुष (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल )
7. अमन प्रताप (सेंट्रल पब्लिक स्कूल)
8. अमनदीप चौहान (जे डी एस स्कूल)
9. सत्यम (भागवत विद्यापीठ)
10. अम्बर श्रीवास्तव (दिल्ली पब्लिक स्कूल)

दोनों वर्गों के प्रथम चार खिलाड़ी 18 मई से गया में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Exit mobile version