Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में छपरा जिला ( अंडर 7 और अंडर 9 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर डॉ एस के पांडेय ने कहा कि शतरंज मस्तिष्क का व्यायाम है और इसे खेलने वाले बच्चे तीव्र बुद्धि के होते हैं. अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शाहिद जमाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सौरभ भारती ने किया. मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, सचिव अजय कुमार सिन्हा, कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, अंकित राज, आशीष राज, जफर अली, राजीव कुमार उर्फ डब्बू, कुमार जायसवाल, विक्की गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.

तृतीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-

अंडर 9 बालक
अनिमेष कुमार ने श्रेयांश सिन्हा को , प्रेम कुमार ने कुणाल प्रताप सिंह को, रोहन कुमार ने नितिन कुमार सिंह को और सुमित कुमार ने प्रत्यय श्री को हराया.

अंडर 9 बालिका
अनुप्रिया ने अर्जुमंद बानो को, विभूति जीत ने तस्लीम परवीन को, सानिया ने आईजा फिरदौस को एवं एंजेल रंजन तथा खुशी गिरी का मैच बराबरी पर छूटा.

अंडर 7 बालक
अंबर श्रीवास्तव ने पल साक्षी को, आयुष राज ने मोहम्मद अरशद रजा को, कृष्ण कुमार ने यश कुमार को हराया.

Exit mobile version