Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शतरंज व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक: संजीव

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में माँ सायन्स इंस्टीट्यूट में आयोजित जिला जूनियर (अंडर 19) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्षा स्वराज ने खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि बालक वर्ग में खिताब पर शुभंकर कुमार ने कब्जा जमाया.

इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: सारण के इसुआपुर में 7 बच्चों की डूबने से मौत, गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने शतरंज को व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक बताया. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामजी चौधरी ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. स्वागत भाषण उपेन्द्र कुमार सिन्हा, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमार शुभम ने किया.

मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं संयोजक सन्नी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

बालिका वर्ग
1. वर्षा स्वराज
2. सान्या
3. भूमि गिरी
4. तान्या

बालक वर्ग
1. शुभंकर कुमार
2. राजशेखर
3. अश्वनी गिरि 4. शिवम आनंद

चयनित खिलाड़ी 10 अगस्त से मोतिहारी में आयोजित बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Exit mobile version