Chhapra: सारण जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की आम बैठक देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संत जोसेफ्स एकडेमी सराय बक्श, रेपुरा, गरखा में आयोजित की गयी।
इस बैठक में सचिव सतीश कुमार सिंह ने एसोसिएशन के गतिविधियों पर चर्चा की साथ यह भी निर्णय लिया गया की एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु बॉक्सिंग खिलाडियों का चयन दिनांक 13.08.2024 को संत जोसेफ्स एकडेमी रेपुरा गरखा में प्रातः 08:00 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें आये खिलाडियों का ट्रायल प्रतियोगिता के परफॉरमेंस के आधार पर चुना जायेगा। जिसका सलेक्शन होगा उसका नाम पटना खेल प्राधिकरण के यहां भेज दी जाएगी।
खिलाडियों की उम्र 12 वर्ष से 18 वर्ष के अंदर होनी चाहिए, ये भी सचिव ने बताया।
इस बैठक में सभापति दीपक सिंह, रवि रौशन, अमन और आकाश आदि ने भाग लिया। सचिव ने यह भी बताया की इसमें लगभग 300 खिलाड़ि शामिल होंगे।