Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तीन दिवसीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता हुआ का उद्घाटन

छपरा: जिले के क्षत्रिय छात्रावास में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता महाराणा प्रताप टॉफी बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता 2017 का उद्वघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बिहार सरकार मिथलेश सिंह ने फीता काटकर किया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के लगभग सैकड़ो खिलाडी भाग ले रहे है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले चल रहे इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीनियर, सब-जूनियर और जूनियर खिलाडीयो का डबल मैच का आयोजन किया जा रहा है.

मैच के उद्घाटन सत्र में जिले के विभिन्न स्कूलो सहित स्थानीय खिलाडी भी भाग ले रहे है. जिले में यह आयोजन अपने आप में एक अलग संदेश प्रेषित करते हुए बैडमिंटन के प्रति युवा बच्चो में उत्साहवर्धन करा रहा है. इस प्रतियोगिता के ऑफिसियल में रमेश कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, प्रितेश सिंह, उत्तम कुमार, राहुल कुरा सिंह, सुपेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार, राजा कुमार है.

क्षत्रिय छात्रनिवास में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सारण जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक शैलेश सिंह, अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह नजीबा, जगदम कालेज प्राचार्य के. के. बैठा, पूर्व जीप सदस्य पुरषोत्तम सिंह गुड्डा, जीप सदस्य, प्रकाश सिंह बीरेंद्र सिंह, अभिजीत सिंह परमार, सागर रैकवार, नमन् सिंह, राकेश सिंह, पूर्णेन्दु सिंह, डॉ धनंजय सिंह, रमेश सिंह, दिग्विजय सिंह, आमोद सहाय, श्रीकांत कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
 

Exit mobile version