Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एशिया कपः श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर जीता खिताब

दुबई: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 बनाये थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की नाबाद पारी खेली।

एशिया कप टी-20 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के खोकर 170 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गया है। सबसे पहले 1986 में यह खिताब जीता था। इसके बाद साल 1997, 2004, 2008, 2014 में खिताब जीता जबकि भारत सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार वर्ष 2012 में यह खिताब जीता था। तब उसने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को दो रनों से मात दी थी।

Exit mobile version