Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एशिया कपः पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया

दुबई: एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए।

181 रन के पीछा करने उतरी पाकिस्तान शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा। 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को दूसरा झटका फखर ज़मान के रूप में लगा। फखर 15 रन ही बना सके। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने मोहम्मद नवाज के साथ पारी को आगे बढ़ाया। मोहम्मद रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक जड़ दिया। 16वें ओवर में 136 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 17वें ओवर में पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान के रूप में बड़ा झटका लगा। रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली।

इसके बाद पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले। अंत में आखरी ओवर में सात रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दी। रोहित और राहुल दोनों ने शुरुआत से बड़े शॉट खेले और टीम के स्कोर को पांच ओवर तक 50 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम को पहला झटका 54 के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 62 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। यहां विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच सूर्यकुमार तेजी से रन बनाने के चक्कर में 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए। पंत 12 गेंदों में 14 रन बना सके। हालांकि दूसरे छोर से विराट कोहली रन बनाते रहे। इसके बाद 131 के स्कोर पर भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे पांड्या इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके।

यहां से कोहली ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में भारत को छठा झटका लगा। दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 60 रन बनाकर आउट हुए। अंत में आखिरी दो गेंदों में रवि बिश्नोई ने लगातार दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचा दिया।

मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 2 विकेट, जबकि नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को अब अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी मैच हारने पर भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। भारत अब छह सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। जबकि पाकिस्तान की टीम सात सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी।

Exit mobile version