Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Asia Cup 2016: भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हराया

मीरपुर: शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के पहले टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बंगलादेश के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में रोहित शर्मा (83) की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 रनों का अहम योगादान दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (2) चार रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. आराम के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (8)और सुरेश रैना (13) भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. युवराज भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. दोनों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे. रोहित और हार्दिक दोनों आखिरी ओवर में आउट हुए. भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 114 रन जोड़े.

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अल-अमीन हुसैन ने लिए.

 

Exit mobile version