Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अनिल कुंबले होंगे टीम इंडिया के नए कोच, BCCI ने किया ऐलान

धर्मशाला: गेंदबाज अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. उनके नाम का ऐलान BCCI के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को की. भारतीय क्रिकेट को 16 साल बाद कोई भारतीय कोच मिला है. कुंबले को फिलहाल एक साल तक के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुंबले देश के महान क्रिकेटर रहे हैं. उनके कोच बनने से हमें खुशी. कुंबले महान कोच साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कोच के चयन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई. एक साल बाद कुंबले के प्रदर्शन की समीक्षा की जा सकती है.
2015 में जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद टीम के मुख्य कोच का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा था. इस दौरान रवि शास्त्री को भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप तक टीम का निदेशक बनाया गया था.
भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी किया था. जिसके बाद बोर्ड को इस पद के लिए 57 आवेदन मिले थे, जिनमें से 21 लोगों को चयनित कर किया गया था.

Exit mobile version