Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ASIA CUP T20: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

मीरपुर: एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन-ऑफ़-द-मैच से नवाजा गया. कोहली ने 49 रन बनाये. मैच में उतार चढ़ाव देखने को मिला. अंततः भारत ने पाकिस्तान को रौंद डाला. मैच शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही. नेहरा ने भारत को पहले ही ओवर में पहली सफलता दिलाई. हफीज 4 रन बनाकर हुए आउट. पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच रन पर 1 विकेट था. दूसरा ओवर बुमराह ने मेडन डाला. तीसरा ओवर में नेहरा ने 13 रन दिए. शारजरील खान बुमराह के दुसरे ओवर में हुए शिकार. खुर्रम 10, मालिक 4 रन, कप्तान अफरीदी भी महज 1 रन पर आउट हुए. पाकिस्तान का महज 42 रन पर 6 विकेट गिर चुका था. वहाब रिवाज़ भी टिक नही पाए और वो भी महज 4 के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का आठवां विकेट सरफ़राज़ के रूप में गिरा. जो 25 रन बनाकर आउट हुए. 83 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम सिमट गयी.

दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली ओवर में दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसी ओवर में रहाणे भी चलते बने. क्रीज़ पर आये सरेश रैना भी चलते बने. मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तू चल मै आया जैसी स्थिति हो गयी है. क्रीज़ पर आये युवराज और क्रीज़ पर मौजूद कोहली ने संभाला पारी. कोहली 49 रन के स्कोर पर आउट हुए. कोहली के जगह आये पाण्डवा वो भी कुछ खास न कर सके और जल्द ही आउट हो गये.

Teams:

India (Playing XI): Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, Hardik Pandya, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah

Pakistan (Playing XI): Khurram Manzoor, Sharjeel Khan, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Sarfraz Ahmed(w), Umar Akmal, Shahid Afridi(c), Wahab Riaz, Mohammad Sami, Mohammad Amir, Mohammad Irfan

 

Exit mobile version