Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

17 दिसम्बर से सारण में शुरू होगा 66वीं बिहार राज्य सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप

Chhapra: स्वर्गीय दीनानाथ सिंह स्मृति 66 वी बिहार राज्य सीनियर पुरूष/ महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सोमवार को शहर के नगरपालिका चौक स्थित होटल मिडटाउन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सारन जिला वॉलीबॉल के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के कुल 38 जिलों के पुरुष, महिला सहित ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर आर्मी दानापुर आदि विभागीय टीमों के कुल 1200 खिलाड़ी तथा 50 तकनीकी पदाधिकारी एवं बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे.

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला बिहार टीम का गठन किया जाएगा. जो दिनांक 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक कीत यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का भी गठन किया गया. जिसमें समाजसेवी मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को आयोजन सचिव, विनय कुमार सिंह पूर्व विधायक सोनपुर को आयोजन अध्यक्ष, प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रमुख सहयोगी सुमित कुमार सिंह, मुखिया ग्राम पंचायत राज फली की नेतृत्व में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया सभी तकनीकी तैयारी संघ के सचिव अमित सौरव एवं संयुक्त सचिव किशोर कुणाल के देखरेख में किया जाएगा.

संघ के वरीय पदाधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय, भानु प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, यशवंत सिंह आदि की देखरेख में सभी तैयारी की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 17 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे दिन से होगा. जिसके मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार माननीय मंत्री कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार होंगे.

Exit mobile version