सोनपुर: सूरज हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्धभेदन

सोनपुर: सूरज हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्धभेदन

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थानान्तर्गत सूरज हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्धभेदन कर दिया है। सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को वादी अजय राय पिता स्व० भगवान राय सा० सबलपुर हस्तीटोला वार्ड नं0-05 थाना सोनपुर जिला सारण छपरा के द्वारा अपने लड़के सूरज कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के गुमशुदगी के संबध में आवेदन दिया गया था।  जिसके आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-804/24 दिनांक-27.09.24 धारा-137 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। 

जिसमें गुमशुदा सूरज कुमार के संबंध में बताया गया कि दिनांक-25.09.24 को समय 02:00 बजे दिन में घर से निकला है जो वापस घर नहीं लौटा। वरीय पदाधिकारी द्वारा घटना के त्वरित उद्धभेदन एवं गुमशुदा सूरज कुमार की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में अपहृत की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास, यथा, आसूचना संकलन, तकनिकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिस क्रम में इस कांड के अपहृत सूरज कुमार का शव दरियापुर थाना अन्तर्गत बेला महम्मदपुर ग्राम स्थित माही नदी के पूर्वी बांध के किनारे से बरामद किया गया। तत्त्पश्चात् अपहरण एवं उसके उपरान्त अपहृत की हत्या से संबंधित घटित घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुये थाना में घटना की सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर कांड का सफल उभेदन किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त सभी पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।  उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल फोन, अपहृत, मृतक को लेकर परिवहन करने में उपयोग किये गये1 ई-रिक्शा तथा गला दबाने में प्रयोग किया गया गमछा को भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में 1. विशाल कुमार, पिता संजय चौधरी, सा०-बागराजा, मानसिंह थाना-हरिहरनाथ जिला-सारण, 2. विनय कुमार पिता-दिनेश राय सा०-संबलपुर हस्तीटोला थाना-सोनपुर जिला-सारण। पिता रामप्रवेश राय सा०-सबलपुर हस्तीटोला थाना-सोनपुर जिला-सारण, 3. राजा कुमार 4. रोहित कुमार पिता-मदन चौधरी राा०-बेला मोहम्मदपुर थाना-दरियापुर जिला-सारण, 5. नितीश कुमार पिता-संतोष सिंह सा०-बेला मोहम्मदपुर थाना-दरियापुर जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  

इस कांड के उद्भेदन एवं छापेमारी में 1. पु०नि० राजनन्दन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना, 2. प्र०पु०अ०नि० कुंदन कुमार, सोनपुर थाना, 3. पु०अ०नि० शत्रुघन कुमार, सोनपुर थाना, 4. पु०अ०नि० प्रवेज आलम, सोनपुर थाना, 5. स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, 6. सि०/89 निखिल कुमार, सोनपुर थाना, 7. सि0/38 राजीव कुमार, सोनपुर थाना। . सि0/318 पप्पु कुमार, सोनपुर थाना। 8. सि०/898 प्रदीप कुमार, सोनपुर थाना, 9. सि0/967 ब्रजेश कुमार, सोनपुर थाना। 11. चौकीदार-03/09 मेघा पासवान, सोनपुर थाना। 12. चौकीदार-05/04 अशोक कुमार, सोनपुर थाना शामिल थें। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें