अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रोत्साहन समारोह का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रोत्साहन समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक के तत्वावधान व श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश के संरक्षण में छपरा के तमाम गणमान्यों के समक्ष ‘छपरा दीन उत्थान संकल्प व महिला प्रोत्साहन समारोह’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ववलित करके किया.

कार्यक्रम के दौरान पिछले 2 वर्षों से छपरा की सड़कों पर असहाय जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने वाले युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने शहर के तमाम गणमान्यों के समक्ष आने वाले दिनों में छपरा को भारत का प्रथम पुर्णतः भुखमरी मुक्त ज़िला बनाने की योजना व दीन उत्थान संकल्प व महिला सुरक्षा योजनाओं पर विस्तार में चर्चा किया. साथ हीं वरुण प्रकाश ने आगामी 15 मार्च को श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स काम्प्लेक्स में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन की घोषणा के साथ अन्य सामाजिक उत्थान योजनाओं पर चर्चा किया. योजना का केंद्र मुख्यतः युवा क्रांति रोटी बैंक की ओर से शहरवासियों के लिए निःशुल्क जारी किया गया.

इस अवसर पर सॉफ्टवेयर “दशांश युवा क्रांति सामाजिक सेवा ऐप्प” रहा जिसकी मदद से योजना के पहले चरण में शहर के तमाम असहाय जरूरतमन्दों की पहचान की जाएगी. साथ ही संस्थापक विजय राज ने अपना मोबाइल नंबर 7320008577 शहरवासियों के लिए जारी किया, इस नंबर पर कॉल करके शहरवासी अपने आस पास सड़को पर गुज़ारा करने वाले निःसहायो कि जानकारी युवा क्रांति रोटी बैंक के समाज सेवियों के साथ साझा कर सकेंगे. साथ ही शहरवासी इन जरूरतमन्दों के लिए भोजन, पुराने कपड़े, किताबें, जूते व अन्य जरूरत के समान युवा क्रांति के मोबाइल एप्प के माध्यम से भी दान कर सकेंगे.

मौके पर संस्था की अध्यक्ष आकृति रचना, महासचिव राखी गुप्ता, संरक्षिका अमितांजली सोनी व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया युवा क्रांति मोबाइल एप्प सामाजिक सेवा कार्यों के लिए बना मोबाइल एप्लिकेशन हमें हमारे ऐसे लोगों की मदद करने का आधार देता है, जो कम विशेषाधिकार प्राप्त हैं, वो जो सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं से वंचित हैं उन्हें सरकारी/गैर सरकारी योजनाओं व संगठनों/स्वयंसेवकों और जिस समाज में वे रहते हैं, से जुड़ने और संवाद स्थापित करने में मदद करता है. भोजन, कपड़े, किताबें, जूते का कोई भी दान जरूरतमंदों को देने के लिए या उपयोगकर्ताओं द्वारा खरीदा गया कोई भी सामान आसानी से ऐप्प पर पहले से चिह्नित जरूरतमंदों को उनके जरूरतों के अनुसार दिया जा सकता है.

ऐसे पंजीकृत जरूरतमंद की जानकारी ऐप्प के माध्यम से अपने आस-पास के स्वयंसेवकों के लिए उपलब्ध रहती हैं, साथ ही जब भी आस पास कोई भोजन या वस्तु दान की जाती है और जब कोई उपयोगकर्ता जरूरतमंदों को उपहार देने के लिए ऐप्प से चीजें खरीदता है तो भी जानकारियां वहाँ की नजदीकी सामाजिक संथाओं और स्वंसेवको को मिल जाती है. जो कुछ भी जरूरतमंदों को दान या उपहार में दिया जाता है. उसका समग्र सारांश, उपहार या दान देने वाले सहयोगी और स्वयंसेवक/गैर-सरकारी संगठन जो उन दान किये. भोजन व अन्य वस्तुओं को वितरित करते हैं, प्रत्येक जरूरतमंद के लिए तैयार किए गए सारांश में प्रदर्शित किया जाता है और इस प्रकार से शहर में होने वाले सामाजिक सेवा कार्यो में बेहतर पारदर्षिता भी आ पाएगी.

कार्यक्रम के अंतर्गत नीतू गुप्ता (अशोक अलंकार ज्वेलर्स) व प्रमिला शर्मा युवा क्रांति रोटी बैंक की सदस्यता ग्रहण किया. उपरांत प्रियंका कुमारी, ज्योत्स्ना पांडेय व स्वाति मिश्रा ने सुमधुर गीत गायन व बाल नृत्यांगना अन्वी कुमारी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की, पूरे कार्यक्रम के दौरान कुंवर जायसवाल ने मंच संचालन किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें