लायंस क्लब छपरा ने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की

लायंस क्लब छपरा ने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की

Chhapra: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव और अस्पतालो में सीमित जगह होने के कारण बहुत से लोग होम-क्वारन्टीन में रहते हुए कोरोना बिमारी से लड़ रहे है.

ऐसे में होम-क्वारन्टीन में रहने वाले वैसे लोग जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उन्हें लायंस क्लब छपरा सारण ने लायंस ऑक्सीजन सिलेंडर बैक सेवा की शुरूआत की है. लायंस क्लब के जनसमपर्क पदाधिकारी, लायन बासुदेव गुप्ता  ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा ‘स्व. लायन रूपेश चाॅदगोठिया मेमोरियल आक्सीजन सिलेंडर बैंक’ की विधिवत् शुरुआत की गयी है. यह सेवा पूर्णतया निःशुल्क सेवा है. सभी छपरावासी 24×7 इस सेवा का लाभ ले सकते है.

उन्होंने बताया कि इसे प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गयी है.  इससे संबंधित निम्नलिखित सेवा शर्ते बनाई गयी है.

(1) सिलेंडर लेने वाले व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की हस्ताक्षर की हुई कॉपी हमारे पास जमा करानी होगी, साथ ही उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा।

(2) चिकित्सक का पर्चा होना आवश्यक है , जिसमें ऑक्सीजन चढ़ाए जाने का जिक्र होना चाहिए।

(3) सिलेंडर देते समय ₹7500 जमानत राशि के रूप में जमा ली जाएगी , यह राशि सिलेंडर वापस करते समय लौटा दी जाएगी।

(4) सात दिनों में सिलेंडर वापस नहीं करने की स्थिति में उसके बाद प्रतिदिन ₹100 चार्ज किया जाएगा

(5)सिलेंडर वापस करते समय यदि मीटर या अन्य कोई सामान टूटे हुए प्राप्त होंगे तो उसकी राशि जमानत की राशि में से काट ली जाएगी।

इन नंबरों पर कॉल कर प्राप्त कर सकते है लायंस ऑक्सीजन सिलेंडर

1.लायन राजीव दास-मो• 9470849955

2 लायन प्रहलाद कु सोनी – 9431272876

3 लायन पी के सिंह – 9431279646

4 लायन शैलेंद्र कुमार- 9835286688

5 लायन डा•अनिल कुमार- 9431080167

6 लायन एस जेड ए रिजवी-9431216575

7 लायन मणिशंकर मिश्रा-9708566277

8 लायन नागेंद्र कुमार-9835260170

9 लायन नविन कुमार-9430944663

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें