ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों के ईलाज के लिए रोटरी सारण ने बढ़ाया हाथ, करवाएगा निःशुल्क ऑपरेशन

ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों के ईलाज के लिए रोटरी सारण ने बढ़ाया हाथ, करवाएगा निःशुल्क ऑपरेशन

Chhapra: ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब ऑफ सारण ने हाथ बढ़ाया है. क्लब के तत्वावधान में गिफ्ट ऑफ लाइफ के अन्तर्गत सारण जिले के पोखरेड़ा निवासी रजनीश यादव के पुत्र मयंक कुमार तथा परसा प्रखंड के बनौटा निवासी प्रेम चन्द की पुत्री रूचि कुमारी के ह्रदय रोग का ईलाज निःशुल्क कराया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश


रोटरी क्लब ऑफ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी इन्टरनेशनल के गोल कार्यक्रम के अन्तर्गत इन दोनों बच्चों का ऑपरेशन अमृता अस्पताल कोच्ची में निःशुल्क कराया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा. सारण जिले के किसी भी बच्चे को दिल की बिमारी हैं तो उनके अभिभावक रोटरी क्लब ऑफ सारण के किसी भी पदाधिकारी या किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर उन बच्चों का इलाज करा सकतें हैं.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, गोल के संयोजक राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष रतन लाल ने जरूरी कागजात दोनों बच्चों के सुपुर्द किया. ये दोनों बच्चे मंगलवार को पटना कोच्ची एक्सप्रेस से अमृता अस्पताल जाएंगे. क्लब के सदस्यों ने इन दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें