आपदा में गरीबों के कल्याण को लेकर करते रहेंगे प्रयास: धर्मेन्द्र

आपदा में गरीबों के कल्याण को लेकर करते रहेंगे प्रयास: धर्मेन्द्र

Chhapra: किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए अंर्तमन व श्रद्धा का लगाव जरूरी है, तभी हम सफलता के द्वार पर पहुंच सकेंगे. सफलता मिलने पर अच्छे विचार का भी जन्म लेना स्वभाविक है. ऐसे लोगों से जुड़ना भी अंर्तमन का ही जुड़ाव है, जो कि दीन-दुखियों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है. सरकार द्वारा दो माह से अधिक लॉकडाउन रहने की वजह से गरीब-असहायों का जीवन यापन करना काफी मुश्किल हो गया. दलित परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. लॉकडाउन में कोई काम नहीं मिलने की वजह से उनका परिवार चलाना काफी कठिन है. ये बातें रिविलगंज प्रखंड के थाना घाट बस्ती में गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण के दौरान समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कही.

खाद्य सामग्री में आटा, चावल, आलू, प्याज, मास्क, तेल मसाला व अन्य जरूरी सामान वितरण किया गया. सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए गरीब परिवार के बीच राशन उपलब्ध कराया गया. समाजसेवी गरीब के प्रति सेवा भाव व उदारता दिखा काफी खुशी महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा हो, महामारी हो व दुख के समय हो लोगों की मदद करने के लिए उसमें शामिल जरूर होंगे. लॉकडाउन के कारण जब परेशानी रहेगा तब तक चिन्हित गरीब बस्ती, वार्ड व पंचायत में सूखा राशन वितरण किया जाएगा. मुरली कुमार और युवा भाई की देखरेख में यह वितरण किया गया और साथ ही उनके द्वारा कोरोनवायरस से बचाव से सम्बंधित दलितों को जानकारी दी गयी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें