लायंस/लियो क्लब: बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनी कपड़ा बैंक की टीम

लायंस/लियो क्लब: बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनी कपड़ा बैंक की टीम

Chhapra: एक ओर कोरोना की महामारी, उस पर से बाढ़ की बर्बादी, दोनो बिहार में कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। जिस प्रकार हर दिन छपरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। लोग अपने घर छोड़ सड़को पर रहने के लिए मजबूर हो चुके है। इसी सब समस्याओं को देखते हुए गाईड लाइन क्लासेस के निर्देशक विकाश कुमार की देख रेख में लायंस/लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा कपड़ा बैंक के तहत तरैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में जरूरतमंद परिवारों के बीच कपड़ा और सूखे राशन की वितरण किया गया।

लायन क्लब छपरा टाउन के संस्थापक कुँवर जायसवाल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में भी हम और हमारी टीम हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते है। आज लायंस और लियो क्लब के माध्यम से बाढ़ से पीड़ित परिवारों के बीच एक किलो चना की सतुई और एक किलो मक्के की सतु, नमक, मिर्चा, प्याज आदि का वितरण किया गया।

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कबीर ने कहा कि जब हम सब पिछले वर्ष बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे थे तभी कई परिवारों के शरीर पर कपड़ा नही देखे जाने के बाद एक संकल्प था कि शहर में एक कपड़ा बैंक भी हो जिससे गरीब व असहाय लोगों को सम्मान मिले। छपरा शहर के सम्मानित लोगो की मदद और सहयोग की बदौलत लायंस , लियो क्लब के माध्यम से कपड़ा बैंक का गठन किया गया। ताकि गरीब व असहाय लोगों तक कपड़े की मदद पहुँचाई जाये। इस लिए आज हम सब छपरा से तरैया तक जरूरतमंद लोगों बीच कपड़े का वितरण किया है।

तरैया प्रखंड के तरैया पंचायत, पोखरेरा, खराटी, चैनपुर, पिपरा, सिरमी गाँव मे कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर रमन सिंह, सुकेश कुमार, आकाश कुमार, मोहित कुमार, अकबर अली, विकी कुमार, द्विवेदी प्रशांत, निशांत कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, मनीष मनी आदि उपस्थित थे।

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें