अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट जरूरतमंदों को पहुंचा रहा है भोजन

अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट जरूरतमंदों को पहुंचा रहा है भोजन

Chhapra: सारण ज़िला में मुस्लिम समुदाय के लोगों के सौजन्य से कोरोना आपदा में हर समुदाय हर वर्ग के मजबूर बेसहारा ग़रीब ज़रूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी आफ़ताब आलम खान ने बताया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में लगभग 25 दिनों से हर मुहल्ले में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सूखा राशन एवं भोजन वितरण कार्य किया जा रहा हैं. प्रवासी मज़दूरों को भी भोजन पानी की व्यवस्था एवं आर्थिक मदद की जा रही है. ज़िले भर में चिन्हित और दस हज़ार ग़रीब ज़रूरतमंद परिवारों को सूखा राशन मुहैया कराने का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में लोगों की मदद के लिए अशोक अलंकार ने दिए 10 हज़ार मास्क व सैकड़ो परिवारों को खाद्य सामग्री

इसे भी पढ़ें: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

उन्होंने बताया कि सारण ज़िले में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग काफ़ी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सूखा राशन का पैकेट तैयार कराया जा रहा है.

इस कार्य में हाजी अब्दुल्लाह खान, परवेज़ आलम खान, हाजी आफताब हुसैन क़ादरी, हाजी जमाल खान, हाजी असलम खान, हाजी फखरूद्दीन अहमद खान, मो० आरिफ़ खान, मेराज खान, मो० यूसुफ़ खान, हाजी आफाक अहमद खान, नासीर हसन खान, शाहीद खान, हाजी फ़हीम अशरफ़ खान, मो० अरमान एवं हाजी मेहरे आलम खान आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा ले रहें हैं.

इसे भी पढ़ें: ब्रज किशोर किंडरगार्डन में आरंभ हुई ऑनलाइन पढ़ाई, घर बैठे पढ़ेंगे बच्चे

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें