पत्रकार की हत्या के खिलाफ NUJI की सीवान इकाई ने दिया धरना

पत्रकार की हत्या के खिलाफ NUJI की सीवान इकाई ने दिया धरना

सीवान: समस्तीपुर में दैनिक भास्कर के पत्रकार ब्रजकिशोर की गत दिवस अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में बुधवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बिहार इंडिया की सीवान इकाई द्वारा सूचना जनसम्पर्क कार्यालय के समक्ष धरना दिया.

धरना सिवान इकाई के अध्यक्ष डॉ0 विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में दिया गया. धरना में बैठे वरीय पत्रकार व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 अशोक प्रियम्वद ने कहा कि लगातार प्रदेश में पांच पत्रकारों की हत्या हो गई. अपराधी बेलगाम हो गए है. सरकार पीड़ित परिवार को पचीस लाख रुपया मुआवजा व् एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे. उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा क़ानून अविलम्ब लागू करने का मांग किया.

 जिलाध्यक्ष डॉ0 विजय कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू न करने का परिणाम है कि आये दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है. सरकार इस कानून को लागू करे व् पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करे. महासचिव आकाश कुमार ने कहा कि दिन दहाड़े पत्रकार को गोली मारना जंगल राज दर्शाता है.

इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.घटना के विरोध में शाम में कैंडिल मार्च भी निकली गयी. धरना में उपाध्यक्ष नवीन सिंह परमार, राजेश कुमार राजू, राकेश कुमार तिवारी, विजय राज, अभिषेक उपाध्याय, ब्रजेश दुबे, सचिन कुमार, धनन्जय मिश्र, अंशुमन सिंह, अवधेश पांडेय, धीरज कुमार, अमित कुमार, राजेश पांडेय आदि मौजूद थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान  

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें