दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह जीते

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह जीते

Siwan: विधानासभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह चुनाव जीत गए है.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए के जदयू प्रत्याशी अजय सिंह को हराया. अजय सिंह सीवान से जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति हैं. उनको इस मुकाबले में कड़ी टक्कर निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह दे रहे थे. जो बीजेपी के बागी उम्मीदवार बताये जाते हैं.

इस सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के मतदान हुआ था. गुरुवार को निर्धारित समय से मतों की गिनती शुरू हुई. जिसमें व्यास सिंह पहले ही राउंड से लगातार अपनी बढ़त बनाए रखें और मतगणना के अंतिम राउंड तक अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 27,279 मतों से परास्त कर दरौंदा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमा लिया.

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी जदयू के अजय कुमार सिंह को 23 हज़ार 944, राजद प्रत्याशी उमेश सिंह को 20 हजार 911 वोट वहीं निर्दलीय उम्मीदवार 51 हज़ार 223 वोट मिले हैं.

गौरतलब है कि दरौंदा की विधायक कविता सिंह के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से दरौंदा सीट खाली हो गई थी. जिसके लिए उपचुनाव हुआ.

आधिकारिक आकड़े निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट है.

जीत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह ने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है. वे जनता और सरकार के बीच एक माध्यम रहेंगे. क्षेत्र का विकास प्राथमिकता होगी.

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें