सीवान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रही ‘नटपा’ की धूम

सीवान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रही ‘नटपा’ की धूम

सीवान: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार व एसपी सौरव कुमार शाह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सीवान की प्रसिद्ध संस्थान नृत्योदय द परफार्मिंग आर्ट्स (नटपा) के प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं द्वारा सरस्वती वंदना ‘माँ शारदे’ की प्रस्तुति से हुई.

कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा देश भक्ति समूह गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा सावन समूह नृत्य, डीवीएम् पब्लिक स्कूल द्वारा समूह लोक नृत्य और केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति समूह गीत की प्रस्तुती की गयी. वहीं थिरकन डांस के कलाकारों ने भी समूह डांस पेश किया. जबकि कला निकेतन और इप्टा का कलाकारों ने सामूहिक सावन नृत्य और देशभक्ति नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की. वहीं नटपा द्वारा निर्देशक और कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में कत्थक नृत्य शैली में गत भाव अतुल्य भारत की प्रस्तुति की गयी जो कि शास्त्रीय नृत्य की एक बेजोड़ प्रस्तुति रही और हॉल में मौजूद तमाम दर्शक झुमने के साथ लगातार तालियाँ पिटते रहे. नृत्य करने वाली प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं में पल्लवी प्रिया, नुपुर सिंह, स्वेता दास, सुरुचि, राज नंदिनी, नैंसी, जूही शामिल रहीं. कत्थक के बोल स्वयं श्वेता श्रीवास्तव ने पढ़े जबकि उभरते युवा तबला वादक विशाल कुमार मैगी ने तबले पर संगत दिया.

वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक उप विकास आयुक्त राज कुमार द्वारा गाया गया एक देशभक्ति गीत ‘ओ दुनिया के रखवाले सुन दर्द भरे मेरे नाले’ रहा. इसके अलावे विग्यानंद केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कौव्वाली और सन साईन एकेडमी द्वारा समूह नृत्य पेश किया गया जो क्रमश: प्रथम और द्वितीय पुरस्कार विजेता बने तीसरा पुरष्कार डीवीएम् पब्लिक को मिला. कार्यक्रम में संस्थाओ यथा इप्टा, कला निकेतन और नटपा को प्रतियोगिता अलग रखा गया था. अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें