Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फटाफट WhatsApp कीजिये अपडेट, जानिए कैसे गलती से भेजा मैसेज होगा डिलीट

WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. सोशल मीडिया एेप व्हाट्सएेप पर गलती से भेजे गये मैसेज को अब मिटाया जा सकेगा. व्हाट्सएेप ने इसके लिए अपने एेप में नया फीचर मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया.

कंपनी का कहना है कि व्हाट्सएेप के उपयोक्ता को इसके लिए सात मिनट का समय मिलेगा. यानी अगर व्हाट्सएेप पर किसी को कोई संदेश गलती से चला जाता है, तो उसे सात मिनट के भीतर मिटाया (डिलीट) जा सकेगा.

इसके अनुसार यह नया फीचर आईफोन, एंड्रायड व विंडोज फोन के साथ-साथ डेस्कटाॅप पर व्हाट्सएेप के नवीनतम संस्करण पर उपलब्ध होगा. गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने के लिए उपयोक्ता को उस पर टैप कर विकल्प को चुनना होगा.

Exit mobile version