Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जानिए, कैसे WhatsApp को और भी करें सिक्योर, नया फीचर ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ जरिए

नई दिल्ली: WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. अब WhatsApp ने अपनी सिक्योरिटी को बेहतर बनाते हुए एक नया फीचर ‘टू-स्टेप वेरिफिकेशन’ जारी कर दिया है. इस फीचर को कई महीनों तक टेस्ट करने के बाद इसे एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज़ प्लेटफॉर्म के सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर की मदद से आप 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं. इसके बाद आप जब भी WhatsApp पर फोन नंबर रजिस्टर करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए, आपको 6 डिजिट वाले इस पासकोड की ज़रूरत पड़ेगी.

आइये जानते हैं कैसे आप अपने WhatsApp में 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं.

WhatsApp की सेटिंग्स को ओपन करें.

इसके बाद Account में जाकर Two step varification को ओपन करें.

Two step varification को Enable करें.

अपना ईमेल एड्रेस एंटर कर Next बटन प्रेस करें.

अपना ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें। ईमेल एड्रेस वही रजिस्टर करें जो आप इस्तेमाल करते हों, क्योंकि पासकोड भूल जाने पर इसी ईमेल द्वारा उसे रिसेट किया जा सकता है.

Two step varification को Enable करें.

अगर आप चाहें तो इसे डिसएबल करने के साथ-साथ पासकोड और ईमेल एड्रेस भी चेंज कर सकते हैं.

Exit mobile version