Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानव मूत्र से जलेगा एलइडी बल्ब!

नई दिल्ली: बात सुनने में तो अजीबोगरीब है लेकिन है बिल्कुल सच. जी हाँ अब भारत और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में सार्वजनिक मूत्रालयों में मानव मूत्र से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे जिससे एलइडी बल्ब जलाना संभव हो सकेगा.

इंग्लैंड के शोधकर्ताओं ने इसके लिए खास उपकरण तैयार किया है. यह उपकरण मानव मूत्र से बैक्टीरिया मेटाबॉलिज्म के जरिये बिजली बनाता है. सर्वप्रथम ब्रिटेन में इस वर्ष आयोजित संगीत महोत्सव में इस उपकरण का प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया गया था.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ द वेस्ट ऑफ़ इंग्लैंड के शोधकर्ता इरेन मरीनों ने कहा है कि इस उपकरण में माइक्रोबॉयल फ्यूल सेल की तकनीक अपने गई है,इसमें पोसेटिवे एनोड तथा नेगेटीव कैथोड सिरे होते हैं और बैक्टीरिया पूरी प्रक्रिया के दौरान उत्प्रेरक का काम करते हैं. मूत्र के विखंडन से प्रोटोन और इलेक्ट्रोन मुक्त होते हैं जिससे बिजली बनती है

इस उपकरण का मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों में स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करना और वैसे सार्वजनिक जगह जहाँ बिजली की आपूर्ति बहुत कम है वहाँ इसे उपयोग में लाना है.

Exit mobile version