Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टाटा की नई कार टाटा टियागो लॉन्च, कीमत 3.20 लाख से शुरू

टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टाटा टियागो को बुधवार को लॉन्च कर दिया. नई हैचबैक कार टाटा टियागो की कीमत 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है. कंपनी ने पहले इस कार का नाम टाटा जीका रखा था लेकिन बाद में इसे बदलकर टियागो कर दिया गया.

टाटा टियागो को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है जिसमें एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है.

इस कार का पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

इस कार की माइलेज पेट्रोल इंजन में 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन में 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर है. टाटा की यह नयी कार 5 वेरिएंट, XB, XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध होंगी.

टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (ORVMs) और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. टाटा टियागो का भारतीय बाज़ार में मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, ह्युंडई ग्रैंड आई10, शेव्रोले बीट से होगा.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पेट्रोल वेरिएंट:
-XB: 3.20 लाख रुपये
-XE: 3.59 लाख रुपये
-XM: 3.89 लाख रुपये
-XT: 4.19 लाख रुपये
-XZ: 4.75 लाख रुपये

डीज़ल वेरिएंट:
-XB: 3.94 लाख रुपये
-XE: 4.29 लाख रुपये
-XM: 4.69 लाख रुपये
-XT: 4.99 लाख रुपये
-XZ: 5.54 लाख रुपये

Exit mobile version