Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में यह डिवाइस कर रहा है खास मदद

नई दिल्ली: भारत के साथ-साथ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस से जंग लग रहा है. एक तरफ वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं वही दूसरी ओर नए नए तरीके से इसका प्रभाव कैसे कम किया जाए इसमें लगे हुए हैं. भारतीय रेलवे के तिरुवनंतपुरम डिवीजन में रेल कर्मियों ने एक ऐसा डिवाइस बना रखा है जो सोशल डिस्टेंसिंग टूटते ही अलार्म बजने लगता है.

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर तुरंत अलर्ट कर रहा है. यह डिवाइस लोगों को एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने में सहायता कर रहा है. जैसे ही कोई व्यक्ति 2 गज से ज्यादा करीब आता है तो डिवाइस रेड लाइट के साथ अलार्म के साथ अलर्ट कर देता है. तो व्यक्ति सावधान हो जाता है.

भारतीय रेलवे ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. आप भी देखिए यह वीडियो…

Exit mobile version