Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Facebook ने बड़े पैमाने पर हटाया Fake अकाउंट्स, छह महीने में 1.5 अरब अकाउंट्स हटाए

सोशल मीडिया फेसबुक ने कम्यूनिटी स्टैंडर्ड रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक अप्रैल से लेकर सितंबर 2018 तक कंपनी ने करीब 1.5 अरब फेसबुक अकाउंट डिलीट किए हैं. कंपनी ने इस रिपोर्ट में फेक न्यूज, हेट स्पीच, स्पैम और टेररिस्ट प्रपैगैंडा के बारे में बात की है.

फेसबुक ने कहा है कि 1.5 बिलियन फेक अकाउंट्स हटाए गए हैं. 2018 के दूसरी तिमाही में फेसबुक ने 800 मिलियन अकाउंट हटाए थे, जबकि तीसरी तिमाही में 754 मिलियन पेक अकाउंट्स हटाए गए हैं.

फेसबुक के मुताबिक फेक अकाउंट्स के 99.6 फीसदी की पहचान फेक अकाउंट के तौर पर किया गया है और इन्हें यूजर्स के रिपोर्ट करने से पहले ही हटा दिया गया है. लेकिन इससे अब भी फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स खत्म नहीं हुए हैं.

Exit mobile version