Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नासा को मिली बड़ी सफलता, बृहस्पति की कक्षा में पहुंचा #Juno

सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह की उत्पत्ति का रहस्य सुलझाने के लिए नासा के मानवरहित अंतरिक्षयान जूनो ने बृहस्पति की कक्षा में घूमना शुरू कर दिया. नासा ने 1.1 अरब डॉलर के लगत से इस मिशन की शुरुआत पांच साल पहले की थी.

पांच साल पहले फ्लोरिडा के केप केनवेराल से प्रक्षेपित इस यान ने बृहस्पति की कक्षा में पहुंचने से पहले 2.7 अरब किलोमीटर का सफर तय किया है.

Exit mobile version