Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नोटबंदी: नरेंद्र मोदी ऐप पर दें अपनी राय, यहाँ देखे कैसे

नई दिल्ली: देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के फैसले के बाद अब लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से राय मांगी गयी है. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है.

मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं करेंसी नोट बंद करने के बारे में आपकी सीधी राय जानना चाहता हूं. एनएम ऐप पर किए जा रहे सर्वे में हिस्सा लीजिए http://nm4.in/dnldapp” 

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की थी. जिसके बाद पुराने नोटों को बदलने और जमा करने के लिए लोग बैंको और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे है. 

ये है सवाल?

आपको लगता है कि भारत में काला धन है? क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और काले धन रूपी दानव का खात्मा ज़रूरी है?

मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन किए जाने के बारे में आपकी क्या राय है?
भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवाद से निपटने के लिए करेंसी बैन के फैसले से हुई असुविधा से आपको दिक्कत है?
क्या आपके पास पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा करने के लिए कोई सुझाव, विचार या राय है?

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा. एप्लीकेशन एंड्रॉयड, आईओएस व विंडोज़ पर उपलब्ध है. इसके बाद सर्वे में भाग लिया जा सकता है.

Exit mobile version