Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बारिश मे भीगने के बाद भी नहीं खराब होंगे ये फोन, देखिये

नई दिल्ली: बारिश में एक बार फोन के भीग जाने पर उसे बचाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बारिश में भीगने के बाद भी खराब नहीं होंगे और आप उसका आसानी से प्रयोग कर सकते हैं.

HTC U11- ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, यानी की फोन 30 मिनट तक 1 मीटर पानी में रह सकता है. इस फोन को कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था. Sony Xperia XZ Premium- इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है. यानी की इस स्मार्टफोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है. फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते हैं. Galaxy A8+ इस फोन को IP68 सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब इस पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. फोन को 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है.

Moto X4- इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है. फोन पर पानी, धूल और स्क्रैच का असर नहीं होता है. फोन को 30 मिनट तक 6 फीट गहरे पानी में रखा जा सकता है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. LG G6- इस फोन को IP68 सर्टिफिकेट मिला है. इस फोन पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. Samsung Galaxy A6- इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है. फोन पर पानी, धूल और स्क्रैच का असर नहीं होता है. तो अगर आप जेब में रख कर गलती से भीग भी जाएं तो फोन खराब नहीं होगा.

Exit mobile version